spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutविकास रूकना नहीं चाहिए और अपराधी चलने नहीं चाहिए: प्रभारी मंत्री

विकास रूकना नहीं चाहिए और अपराधी चलने नहीं चाहिए: प्रभारी मंत्री

-

– प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने जनपदीय समीक्षा बैठक में दिए निर्देश


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने बुधवार को विकास भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों से बिंदुवार जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने डीएम और एसएसपी से कहा कि मुख्यमंत्री की नीति जीरो टॉलरेंस की है, इसलिए विकास रूकना नहीं चाहिए और अपराधी हर हाल में जेल के भीतर होने चाहिए।

 

 

धर्मपाल सिंह ने विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि वसूली का लक्ष्य तय करने के साथ ही जर्जर तारों और खंभों को बदलवाने, देहात क्षेत्र में सिंचाई के लिए पर्याप्त विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वहीं मुख्य विकास अधिकारी से ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का सही प्रकार क्रियान्वयन के निर्देश देते हुए कहा कि एक भी पात्र योजना का लाभ उठाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। वहीं सीएमओ से स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की बात कही।

प्रभारी मंत्री ने नगर आयुक्त से कहा कि ठंड में रैनबसेरों की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। इसके साथ ही सफाई और बकाया वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम जो भी निर्माण कार्य करा रहा है, वह समय सीमा के भीतर पूरा होने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। इसका ध्यान स्वयं नगर आयुक्त को रखना है, उनकी ही जवाबदेही होगी। इसके अलावा मेडा अधिकारियों से भी शहर के विकास और सौंदर्यकरण के साथ औद्योगिक क्षेत्र बढ़ाने की बात कही।

धर्मपाल सिंह ने डीएम और एसएसपी से पुराने मामलों पर विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारी आपसी समन्वय से जनपद को अपराध मुक्त बनाने के साथ ही विकास को गति दें। उन्होंने याकूब कुरैशी, अतुल प्रधान और मुकेश सिद्धार्थ आदि के मामलों की भी जानकारी ली।

 

 

बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सजवाण, सीडीओ नुपुर गोयल, नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा सहित सभी विभागों के जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts