- बूढ़ी गंगा को भव्य रूप से सजाने की तैयारी।
- द्रौपदी घाट के समीप होगा भव्य आयोजन।
शारदा न्यूज़, मेरठ। महाभारतकालीन हस्तिनापुर में बूढ़ी गंगा तट पर अयोध्या की तर्ज पर धूमधाम से देव दीपाली का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 26 नवंबर को होगा, जिसके लिए डीएम दीपक मीणा संबंधित विभागों को आदेशित कर दिया है। इस संबंध में नेचुरल साइंसेज ट्रस्ट के चेयरमैन एवम शोभित विवि के असिस्टेंट प्रो. प्रियंक भारती चिकारा ने जिलाधिकारी दीपक मीणा से उनके आवास पर मुलाकात कर निवेदन पत्र सौंपा, जिसमें डीएम ने आदेश जारी करते हुए यह आयोजन वृहद स्तर पर करने को कहा। उपरोक्त तिथि में द्रौपदी घाट के समीप बूढ़ी गंगा के तट को दीपों से सजाकर एवं मां गंगा की आरती कर देव दीवाली का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस पुनीत कार्य में ट्रस्ट के साथ हस्तिनापुर के निवासी व आमजन मानस भी रहेंगे । साथ ही स्थानीय प्रशासन व पर्यटन विभाग भी शामिल होगा।
बूढ़ी गंगा के तट को दीपो से सजाने की तैयारी
प्रियंक ने बताया कि द्रौपदी घाट के समीप जो बूढ़ी गंगा की धारा अभी पुनर्जीवित की गई है इस पर भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सभी विभागों के साथ मिलकर किया जायेगा।