Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- "अब यूपी में राज...

मेरठ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- “अब यूपी में राज बदल गया है यहां पर जंगल नहीं रामराज्य चलेगा”

  • मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,
  • परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण और बैठक के बाद शाम को सगाई समारोह में जाएंगे।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर मेरठ आए हैं। यहां वे एक शादी समारोह में शामिल होंगे साथ ही भाजपा नेताओं के परिवार से मिलने जाएंगे। उससे पहले उपमुख्यमंत्री मेरठ में निर्माण परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। साथ ही योजना कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे।

केशव प्रसाद मौर्य दोपहर एक बजे परतापुर हवाई पट्टी पर राजकीय वायुयान से आने के बाद सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पर विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा आदि ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

 

 

प्रेसवार्ता में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा की नीति और नियत के सामने विपक्ष कहीं भी ठहर नहीं रहा है। यही कारण है कि अब वह अपने पुराने दंगे वाले हथकंडों को अपनाने पर तुल गया है। लेकिन अब यूपी में राज बदल गया है। इसलिए यहां पर जंगल नहीं रामराज्य चलेगा।

इसके बाद उन्होंने कुछ लोगों की समस्या सुनने के साथ ही विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद वह संघ नेता अजय मित्तल की मृत्यु होने के कारण उनके परिजनों से जाकर मिले और अन्य भाजपा नेताओं के भी सुखदुख में शामिल होने पहुंचे। इसके बाद शाम को वह संघ से जुड़े अमित अग्रवाल के यहां बेटे के सगाई समारोह में शामिल होंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments