शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल श्रद्धापुरी फेज -2 में विद्यार्थियों के लिए एक डेंटल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ डेंटल चिकित्सकों की टीम डेंटिस्ट सर्जन डॉ प्रांशु सिंह चाइल्ड डेंटिस्ट स्पेशलिस्ट, डॉ केतकी कश्यप और डेंटिस्ट सर्जन डॉ अरिजीत चौधरी ने विद्यार्थियों की मौखिक स्वच्छता और दांतों की स्थिति का निरीक्षण किया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को दांतों की देखभाल के प्रति जागरूक करना और उन्हें सही मौखिक स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करना था।
डॉक्टरों ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को दांतों की सही देखभाल, ब्रशिंग की तकनीक, और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही, जिन विद्यार्थियों को किसी प्रकार की डेंटल समस्या पाई गई, उन्हें उचित सलाह और उपचार की दिशा निर्देश दिए गए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रीतिका महाजन ने विद्यालय के छात्र- छात्राओं को इस अवसर पर कहा कि बच्चों की समग्र स्वास्थ्य देखभाल में मौखिक स्वच्छता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, और ऐसे स्वास्थ्य शिविर उनके दीर्घकालिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। इस शिविर ने बच्चों के बीच स्वस्थ आदतों को प्रोत्साहित करने का काम किया और उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का अवसर प्रदान किया.