शारदा रिपोर्टर मेरठ। पिछले एक सप्ताह से शीतलहर के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार को दिन में धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन यह राहत ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी। मंगलवार की सुबह एक बार फिर ठंड के साथ घना कोहरा छा गया।

सुबह के समय शहर और ग्रामीण इलाकों में दृश्यता काफी कम रही। ठंड के साथ नमी बढ़ने से कोहरे का असर तेज रहा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसके साथ ही कोहरे का सबसे ज्यादा असर दिल्लीझ्रदेहरादून हाईवे, मेरठ-बुलंदशहर रोड और मेरठ-मुजफ्फरनगर मार्ग पर देखने को मिला। दृश्यता 50 से 100 मीटर तक सिमटने के कारण वाहन चालकों को लाइट जलाकर और धीमी गति से सफर करना पड़ा। कई स्थानों पर सुबह के समय ट्रैफिक की रफ्तार थमी रही।
ठंड बढ़ने के कारण सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है। बाजारों, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर सामान्य दिनों की तुलना में कम भीड़ नजर आई। स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को भी ठंड से खासा दिक्कत हुई।
मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक सुबह के समय घने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई है। विभाग ने वाहन चालकों को सावधानी बरतने और जरूरी होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है। साथ ही ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने और अलाव का सहारा लेने की अपील की गई है।


