spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, January 9, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeDelhi NewsDelhi News: दिल्ली में जबरदस्त कोहरा; सौ से ज्यादा ट्रेनें लेट

Delhi News: दिल्ली में जबरदस्त कोहरा; सौ से ज्यादा ट्रेनें लेट

-

– दिल्ली में सौ से ज्यादा ट्रेने लेट, विजिबिलिटी खराब।

नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली में जबरदस्त कोहरा देखने को मिल रहा है। खबर लिखे जाने के समय करीब 09.40 बजे भी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा और धूप का नामों-निशान नहीं था। घने कोहरे की वजह से सुबह से ही बेहद खराब विजिबिलिटी बनी हुई है और इस खराब विजिबिलिटी की वजह से आज दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से कई फ्लाइट्स देरी से आॅपरेट हो रही हैं। इतना ही नहीं, देश की अलग-अलग जगहों से दिल्ली आने वाली 100 से ज्यादा ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। इनमें कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं, जो 10-10 घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही हैं। इसके अलावा, कुछ ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है।

 

Dense fog in Delhi

 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई यात्रियों के लिए जारी की गई एक एडवाइजरी में कहा, ”उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की वजह से कुछ एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट आॅपरेशन प्रभावित हो सकते हैं, जिससे देरी हो सकती है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एयरलाइन के आॅफिशियल कम्युनिकेशन चैनलों से अपडेट रहें, एयरपोर्ट पहुंचने और चेक-इन प्रक्रियाओं के लिए एक्स्ट्रा समय दें, और उसी के अनुसार अपनी यात्रा प्लान करें।

” सोमवार को राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के साथ जहरीली धुंध की वजह से विजिबिलिटी में काफी गिरावट देखी जा रही है। पूरे शहर को जहरीली धुंध की एक परत ने घेर लिया है। उढउइ का दावा है कि दिल्ली का औसत अदक ‘459’ है, जिसे ‘गंभीर’ कैटेगरी में रखा गया है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts