भाजपा युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
मेरठ। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भाजपा युवा मोर्चा ने प्रदेश में मीट की दुकानें बंद रखने की अपील की है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकतार्ओं ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकित चौधरी के साथ युवा मोर्चा के दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम के माध्यम से सीएम योगी के नाम सौंपे ज्ञापन में अंकित चौधरी ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रदेश भर में मीट की दुकानें बंद रखने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी का दिन पूरे देश भर में राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाया जाएगा। खुद सीएम योगी ने शासनादेश जारी करते हुए इस दिन स्कूल-कॉलेज और यहां तक की शराब की दुकानों को भी बंद रखना का आदेश जारी किया है।
मगर शायद भूलवश वह शासनादेश में मीट की दुकानों का नाम सम्मिलित करना भूल गए। क्योंकि यह दिन हिंदू धर्म के लिए बहुत खास दिन है। इसलिए हिंदुओं की भावनाओं को देखते हुए 22 जनवरी को मीट की दुकानें भी बंद रखना जरूरी है।