राजद सांसद मनोज झा बोले- “मणिपुर में स्थिति खौफनाक, दर्दनाक और पीड़ादायक”
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
नई दिल्ली: मणिपुर से लौटने के बाद राजद सांसद मनोज झा ने कहा, “हम चाहते हैं कि मणिपुर में शांति बहाल हो। हमारी एकमात्र मांग है कि दोनों समुदाय सद्भाव से रहें। मणिपुर में स्थिति खौफनाक, दर्दनाक और पीड़ादायक है। संसद में पहले ही चर्चा हो चुकी है कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को मणिपुर का दौरा करना चाहिए।”
https://twitter.com/AHindinews/status/1685591500695236608?s=20