परेड रिहर्सल के लिए दिल्ली पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान

Share post:

Date:


नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस आने में सिर्फ एक सप्ताह का समय शेष रह गया है। गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने रिहर्सल करने के लिए यातायात प्रतिबंध लगाए है। गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल कर्तव्यपथ पर 18 जनवरी, 20 जनवरी और 21 जनवरी को की जाएगी। परेड की रिहर्सल विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक निकाली जाएगी। इस कारण कई रूटों पर यातायात भी प्रभावित रह सकता है।

 

कर्तव्यपथ की परेड के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कर्तव्यपथ, कर्तव्य पथ- मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्य पथ- सी -हेक्सागोन पर ट्रैफिक बाधित रहेगा। इस दौरान 17,18,20,21 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक ट्रैफिक बाधित रहने वाला है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक विनय मार्ग, शांति पथ से आने वाली गाड़ियों को सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, आरएमएल के आसपास, बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग अपनाना पड़ेगा। उन्हें इन रूट से होते हुए उत्तरी दिल्ली या नई दिल्ली की ओर बढ़ना होगा।

 

वहीं जो लोग उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली की यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें सराय काले खां फ्लाई ओवर लेना होगा। राजघाट होते हुए वो रिंग रोड तक जा सकते है। लाजपत राय मार्ग- मथुरा रोड- भैरों रोड से होते हुए दूसरे मार्ग अपनाकर भी रिंग रोड़ आया जा सकता है। अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, केएम, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, पृथ्वीराज रो, राजेश पायलट मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड से होकर रिंग रोड़ पहुंचने का विकल्प भी यात्रियों के पास है। इसके अलावा यात्री आईएसबीटी, चंदगीराम अखाड़ा, मॉल रोड और जयपुर रिंग रोड के जरिए भी यात्रा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

ज्ञान प्रकाशचैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में...

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...