spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशHastinapurहस्तिनापुर गंगा मेले में मिला युवक का शव, श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप

हस्तिनापुर गंगा मेले में मिला युवक का शव, श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप

-

– मौत की वजह स्पष्ट नहीं, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी लाश।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। हस्तिनापुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुढ़ी गंगा पर चल रहे गंगा मेले में गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अष्टपद मंदिर के पास एक युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने तत्काल इसकी सूचना मेले में तैनात पुलिसकर्मियों को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और मेला प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान चेतावाला निवासी अनिल पुत्र छिदा के रूप में हुई है।

युवक का शव मंदिर के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला था। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। श्रद्धालु इस घटना को लेकर तरह-तरह की चचार्एं कर रहे हैं।
इस घटना के बाद मेला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। अधिकारियों ने घाट क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी तरह की अफवाह या अफरा-तफरी का माहौल न बने।

स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक बुधवार रात से ही लापता था और संभवत: वह किसी काम से मेले में आया था। पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है और घटना की सच्चाई जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts