दौराला। कस्बा स्थित वार्ड 6 में एक युवक ने गृह क्लेश के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
वार्ड छह दौराला कस्बा निवासी 18 वर्षीय मनीष का किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद हो गया, इससे गुस्साएं मनीष ने बुधवार की सुबह जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया,परिजनों ने उसे पल्लवपुरम स्थित फ्यूचरप्लस अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेजने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने इंकार कर दिया, जिसके चलते परिजनों ने शव को परिजनों को सौंप दिया।
घटना से मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है। देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया।