दौराला। पबरसा गांव से मंगलवार सायं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता मानसिक विक्षिप्त महिला को पुलिस ने सकुशल तलाश कर थाने पहुंचे परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने लापता महिला के परिजनों को बरामद महिला का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी।
इंसपेक्टर दौराला ने बताया कि बफावत गांव से एक मानसिक विक्षिप्त महिला को ग्रामीणों की सूचना पर थाने लाया गया। महिला के हाथ पर किशनवती लिखा था। महिला हैल्प डैक्स टीम ने कडाके की सर्दी में बरामद महिला की विशेष देखभाल की।
बुधवार की सुबह पबरसा निवासी सतेंद्र परिजनों संग थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी देते हुए पत्नी के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के चलते घर से निकल जाने की जानकारी दी। पुलिस ने थाने मौजूद महिला की पहचान करने पर पबरसा निवासी परिजनों को सौंप दिया।