दौराला। जीआरपी ने दौराला व सकौती स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्धों व यात्रियों की तलाशी ली गई। लेकिन सब कुछ ठीक पाया गया।
जीआरपी के इंस्पेक्टर विनोद शुक्रवार को कामिल, सुनील, विजेंद्र, भूपेश, राहुल के साथ दौराला व सकौती स्टेशन पर चेकिंग करने पहुंचे। बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के आस पास, संदिग्ध लोगों व यात्रियों की तलाशी ली। लेकिन, सब कुछ ठीक पाया गया। जिसके बाद जीआरपी लौट गई।