शारदा रिपोर्टर,मेरठ- लिसाड़ी गेट चौराहे से लेकर भूमिया के पुल तक एक साइड की नालियों पर अतिक्रमण के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हो गए हैं कि नाली न चलने से पानी और गंदगी के कारण लोगों के घरों में सीलन बढ़नी शुरु हो गई है। मोहल्ले वालों ने कई बार नगर निगम में शिकायतें भी की लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है।



