मेरठ- पुलिस लाइन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा सरकार की जन्म कल्याणकारी योजना का लाभ सभी लोगों को मिल सके, इसको लेकर सोमवार को कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने आयुष्मान कार्ड केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस दौरान कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने बताया कि केवल एक भाजपा पार्टी ही है, जो सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है। जिसके चलते अब देश खुशहाल और समृद्ध बनता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री नित्य नये कार्य करके भारत को मजबूत स्थिति पर पहुंच रहे हैं, जो बड़े ही गर्व और गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में न केवल हेल्थ सेक्टर बल्कि एजुकेशन सेक्टर और उद्योग सेक्टर में भी काफी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनने के बाद महंगे अस्पतालों में भी गरीबों को निशुल्क और बेहतर इलाज मिलेगा।