रामलीला में रावण अंगद संवाद का अदभुत मंचन

Share post:

Date:

मेरठ– बुधवार (10 अक्टूबर) को भव्य रामलीला का मंचन सदर स्थित अयोध्या पुरी (भैंसाली मैदान) में बहुत ही हर्षोल्लाह व धूमधाम के साथ गत 65 वर्षो की भांति इस वर्ष भी पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ वैदिक मंत्रोचार्ण से पुरोहित नंदकिशोर शर्मा व हरिश चंद जोशी ने कराया ।

आज की लीला के उद्घाटनकर्ता: नीरज मित्तल (अध्यक्ष कंकरखेड़ा व्यापार संघ) , जयप्रकाश गुप्ता , अशोक गुप्ता , रोहित जैन , नरेंद्र कुमार सिंघल, राहुल गुप्ता
पूजनकर्ता: आकाश अग्रवाल सतीश चंद्र गर्ग सौरव गर्ग राजेंद्र कुमार जैन राजेश खन्ना कुलदीप अग्रवाल यशदीप अग्रवाल अनिल अग्रवाल राहुल गुप्ता जयकरण गुप्ता राकेश बत्रा
दीप प्रज्ज्वलित: पवन मित्तल ( कोषाध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ ) , मोहित अरोड़ा , लवनीत कंबोज , विक्रांत गुप्ता , उमेंद्र गर्ग , पंकज सड़ाना , प्रशांत मोहन जैन , जितेंद्र लोधी , सुनील अग्रवाल , कोमल वर्मा
आरतीकर्ता: लोकेश कुमार अग्रवाल , दीपक राजपूत , अमित गर्ग मूर्ति , कृष्ण मोहन गुप्ता , अशोक सबलोक
मुख्य अतिथि: विपिन रस्तोगी दीपक रस्तोगी अशोक कुमार गोयल विनय शर्मा अनिल अग्रवाल दिनेश खन्ना राजेश खन्ना, विजय खन्ना, विमल खन्ना
विशिष्ठ अतिथि: प्रणव बंसल धवल मल्होत्रा उमेश अग्रवाल सुधीर रस्तोगी पिंटू सिंह अशोक तनेजा गुलाब चंद संजय कुमार जैन चंद्र मोहन अग्रवाल आदि रहे।

आज की लीला में विभीषण शरणागति की लीला के मनोहारी व मनोरम दृश्य को लाइट एंड साउंड के मध्यम से काया कला केंद्र दिल्ली के कलाकारों द्वारा प्रीतम गोठवाल के निर्देशन में बहुत ही भव्यता के साथ समुद्र पूजा, रामेश्वरम की स्थापना रावण अंगद संवाद, लक्ष्मण मूर्छा, हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाना व कुंभकरण वध की भव्य लीला का मंचन अयोध्या पूरी ( भेंसाली मैदान ) में सम्पन्न हुआ।

रामलीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया बुधवार को विभीषण शरणागति समुद्र पूजा रामेश्वरम स्थापना रावण अंगद संवाद लक्ष्मण मूर्छा हनुमान जी द्वारा संजीवनी लाना कुंभकरण वध की भव्य लीला का मंचन बहुत ही भव्यता के साथ किया गया जिस समय हनुमान जी संजीवनी बूटी लेकर आए थे उस समय लीला स्थल पर उपस्थित सभी श्रद्धालु बहुत रोमांचित थे ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रामलीला कमेटी के वरिष्ठ संरक्षक अनिल जैन,मुख्य संयोजक विवेक रस्तोगी,वरुण अग्रवाल,सूरज गुप्ता, सुरेन्द्र सिंधु अध्यक्ष पवन गर्ग , महामंत्री गणेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष विजय गोयल स्वागतअध्यक्ष नितिन बालाजी,सुमित गोयल,आशीष बंसल देवेंद्र गोयल मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता मनु पारस गोयल संगीता श्रीवास्तव संयोजक सुशील बाबा अशोक गुप्ता दीपक राजपूत ,सुरेश लोधी, दिनेश एरन,नानक चंद अग्रवाल,दिनेश सिंघल, गौरव सिंघल आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...