महाकाल आरती के आयोजन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शारदा न्यूज़, संवाददाता।
please subscribe SHARDA NEWS youtube channel
मेरठ। आज शाम गढ़ रोड़ स्थित मोती प्रयाग कालोनी में श्री प्रयागेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के अंतिम चरण में मंदिर समिति ने महाकाल आरती का आयोजन किया।
इसमें मुख्य अतिथि मेरठ शहर मेयर हरिकांत अहलूवालिया रहे। समिति के कार्यकारणी सदस्य सुभाष सैनी ने मेयर हरिकांत अहलूवालिया को बुके देकर आज उनके जन्मदिवस की शुभकांनाये दी। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग भस्मारती श्रृंगार दर्शन पाकर कालोनीबासी मंत्रमुग्ध हो गये। आरती कार्यक्रम के पश्च्यात दर्शन करने वाले भक्तों को प्रसाद वितरण किया।


