शारदा रिपोर्टर मेरठ। अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। रविवार देर रात परतापुर थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गैरेज बंद कर रहे एक युवक पर नकाबपोश बदमाशों ने अचानक धावा बोल दिया। गंगोल रोड स्थित अछरोंडा मोड़ के पास हुई इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आधा दर्जन से अधिक युवक मुंह ढककर गैरेज में घुसे और बिना कुछ कहे संचालक को घेर लिया। बदमाशों ने लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। कुछ ही मिनटों में हमलावर युवक की जेब से नकदी निकालकर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना गैरेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब पुलिस जांच का अहम आधार बनी है।
पीड़ित शाहरुख, जो गगोल गांव का रहने वाला है और गंगोल रोड पर “ए टू जेड” नाम से गैरेज चलाता है, ने बताया कि वह रात करीब साढ़े आठ बजे रोजाना की तरह काम समेट रहा था। तभी अचानक हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान बदमाश उसका पर्स छीन ले गए, जिसमें दिनभर की कमाई के 32 हजार 400 रुपये रखे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की।
थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि वीडियो में कई संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं। उनकी पहचान के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। प्रारंभिक जांच में मामला मारपीट का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में गहरा भय व्याप्त है। लोगों का कहना है कि अगर इस तरह की घटनाओं पर जल्द अंकुश नहीं लगाया गया, तो रात के समय दुकानें बंद करना भी जोखिम भरा हो जाएगा।


