मेरठ– मेरठ में सोमवार (21 अक्टूबर) को दर्जनों कार्यकर्ताओं ने युवक की मौत को लेकर एसएसपी ऑफिस में प्रदर्शन किया। बीते दिनों युवक का शव एक मुस्लिम समुदाय के खेत में मौजूद पेड़ पर लटका मिला। जिसको लेकर आज मृतक के परिवार वाले हाथों में संविधान की कॉपी लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उनका आरोप है कि गांव के ही रहने वाले विशेष समुदाय के युवक खालिद ने उमेश की हत्या की है परिवार के लोग खालिद के खिलाफ मुकदमे की मांग को लेकर एसएसपी ऑफिस प्रदर्शन करने पहुंचे।
बीते दिनों खरखौदा थाना क्षेत्र स्थित उल्धन गांव के रहने वाले युवक का शव एक मुस्लिम समुदाय के खेत में पेड़ पर लटका मिला। मृतक के परिवार वालों ने मुस्लिम समुदाय के एक युवक पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस से मुकदमे की मांग की। थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर नमूने लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही थी। लेकिन युवक पर मुकदमा न होने के चलते पीड़ित परिवार के लोगों ने रविवार रात में थाने का गिराव करते हुए रोड जाम कर दिया। सोमवार को मृतक के परिवार वाले हाथों में संविधान की कॉपी लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे और मुस्लिम समुदाय के युवक पर हत्या का मुकदमा लिखने की मांग करने लगे। घंटों समझाने के बाद परिवार के लोग शांत हुए तब कहीं जाकर पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू रूप से चालू कराया।
वहीं सोमवार को मृतक के परिवार वाले हाथों में संविधान की कॉपी लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे उनका आरोप है कि गांव के ही रहने वाले विशेष समुदाय के युवक खालिद ने उमेश की हत्या की है परिवार के लोगों खालिद के खिलाफ मुकदमे की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने उन्हें जांच के बाद कार्रावाई का आश्वासन दिया है।