मेरठ- गंगानगर थाना क्षेत्र के गांव रजपुरा में एक रिटायर्ड फौजी ने मामूली बात को लेकर गांव के ही रहने वाले 16 साल के किशोर के साथ मारपीट कर दी। किशोर के परिवार वालों ने रिटायर्ड फौजी का विरोध किया तो उसने अपने दबंग साथियों को बुलाकर पीड़ित परिवार पर बलकाटी से जानलेवा हमला बोल दिया। दबंगों के हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पीड़ित परिवार का आरोप है की शिकायत के बाद भी थाना पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित परिवार ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
गांव रजपुरा के रहने वाले रविंद्र और सुरेंद्र ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर बताया कि 2 दिन पहले उसका 16 साल का बेटा राज, हॉस्पिटल दवा लेने के लिए जा रहा था, तभी रास्ते में उसे पड़ोस का रहने वाला रिटायर्ड फौजी ओमवीर मिल गया। ओमवीर की राज से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद ओमवीर ने उसकी पिटाई कर दी। राज ने मामले की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। जानकारी मिलने के बाद राज का पिता रविंद्र आरोपी का विरोध करने पहुंचा तो आरोपी रिटायर्ड फौजी ने अपने दबंग साथियों के साथ मिलकर रविंद्र और सुरेंद्र पर कुल्हाड़ी व लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे दबंगों के हमले में रविंद्र और सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसको लेकर दोनों भाइयों ने दबंगों के खिलाफ गंगानगर थाने में तहरीर भी दी।
पीड़ित ने आरोप है कि थाना पुलिस दबंगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी को लेकर पीड़ित परिवार शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच गया। और एसएसपी से दबंगों पर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने आरोपियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।