एसएसपी विपिन टाडा ने मामले का लिया संज्ञान
शारदा रिपोर्टर मेरठ – थाना लोहिया नगर क्षेत्र अंतर्गत विनय जाटव युवक की पिटाई के वीडियो के प्रकरण में पीड़ित के पिता के साथ भाजपा अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डाक्टर रवि प्रकाश के नेतृत्व में एस एस पी विपिन ताड़ा से मुलाकात कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।जिसमें सिकंदर के समस्त परिवार ने अपना चरस,गांजा,अफीम,
भाँग तथा शराब बेचने का कारोबार चला रखा हैं।तथा इसका पूरा परिवार एवं साथी दबंग लोग क्रिमनल प्रवृति के हैं और इसने सिकंदर लोधी नाम से एक गैंग बनाया हुआ है। एस एस पी ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि मुकदमे में हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाई जा चुकी है तथा पीड़ित पिता को आश्वासन दिया कि जो भी इस वीडियो में मारपीट करने में है और जो भी वीडियो बना रहे हैं उनके ऊपर भी मुकदमा के तहत गंभीर करवाई कराई जायेगी तथा एससी एसटी कि धाराओं को भी बढ़ाया जायेगा।
एसएसपी ने आरोपियों पर गुंडायक तथा गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया एवं कहा कि पुलिस आपकी हर संभव मदद करेगी।
गौरतलब है कि कल भाजपा नेता डॉक्टर रवि प्रकाश के वार्ता के उपरांत तथा एसएसपी मेरठ के निर्देश पर को कोतवाली आशुतोष कुमार पीड़ित विनय जाटव से मिलने पी एल शर्मा अस्पताल भी पहुंचे थे।
एस एस पी से मिलने वालों में विनय जाटव के पिता सतबीर सिंह के साथ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा डाक्टर रवि प्रकाश, उत्तर प्रदेश सामाजिक न्याय मंच के महासचिव डाक्टर अशोक महलका तथा मंडल अध्यक्ष एम पी गौतम रहें।