- युवती ने तीन लोगों पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। एक युवती ने तीन लोगों पर नौकरी लगवाने के बहाने दिल्ली से मेरठ बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने और बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को तहरीर दी है।
युवती ने बताया कि वह इस वक्त मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में रहती है। उसकी मुलाकात स्नेपचेट द्वारा वर्ष 2022 में मंयक त्यागी नामक युवक से हुई थी, दोनों लगातार स्नैपचेट पर बातचीत करते रहे। जिससे उनके बीच अच्छे संबंध हो गए। इस दौरान मयंक ने कहा कि वह दिल्ली से मेरठ आ जाए, उसकी अच्छी सी नौकरी लगवा देगा। वह मयंक पर विश्वास करके मेरठ आ गई और उसने उसकी नौकरी लगवा दी।
एक दिन मयंक ने उसे जबरन पकड़ लिया और बलात्कार करने का प्रयास किया। जिससे घबराकर वह दिल्ली वापस चली गई। लेकिन मंयक त्यागी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसे परेशान करते हुए धमकी देने लगा। युवती ने बताया कि 17 मार्च 2024 को अपनी विडियो डिलीट कराने के लिये मंयक त्यागी से मिलने आई, तो बस स्टैंड पर मंयक त्यागी गाड़ी लेकर आया। जिसमें विरेन्द्र शर्मा और एक अस्पताल संचालक मोहित शर्मा भी थे। ये तीनों उसे एमएस ग्लोबल अस्पताल में ले गए। जहां हथियारों के बल पर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म के साथ कुकर्म भी किया।
युवती ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे तीन दिन तक जबरन बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उन्होंने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। इसके बाद वह डरकर वापस दिल्ली चली गई, लेकिन मयंक त्यागी अभी भी उसे बनाई गई अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है।