मेरठ। रविवार को लिसाड़ीगेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक कार और पांच बाइके बरामद हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की हैं। आरोपी दिल्ली और आसपास के जिलों से वाहन चोरी करके फर्जी नंबर प्लेट और फर्जी कागजात के साथ वाहन बेचते हैं। उन्होंने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और अन्य जिलों में भी वारदात को अंजाम दिया गया।
लिसाड़ीगेट थाना पुलिस के अनुसार रवि वाल्मिकी निवासी कुंडा परतापुर और पुनीत उर्फ गुड्डू अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह से जुड़े हैं। दोनों को पुलिस ने पिल्लोखडी पुल से गिरफ्तार किया। इनके पास से कार और पांच बाइकें बरामद की गईं। आरोपी रवि के खिलाफ मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जगह 36 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि पुनीत के खिलाफ छह मुकदमे दर्ज है। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनो आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपी वाहन चोरी करने के बाद इनके फर्जी कागजात तैयार करके इनको रकम कमाने के लिए बेचा करते थे। इनके पास से कई फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की गई है।