– आनंद अस्पताल के प्रबंधक का शास्त्रीनगर जी ब्लॉक में है आवास
शारदा रिपोर्टर,मेरठ– नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर जी ब्लाक में आनन्द अस्पताल के मैनेजर के घर बदमाशों ने बीस लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र क्षेत्र के टिटोड़ा गांवकर अजित मोतला और उनकी पत्नी मधुलिका आनंद अस्पताल में मैनेजर हैं। वह दोनों आजकल शास्त्रीनगर के जी ब्लॉक में रहते है। दीपावली पर दोनों अपने गांव गए थे। रविवार देर शाम को वापस आए तो घर के ताले टूटे हुए थे। घर से दो लाख रुपए और करीब 18 लाख रुपए के जेवर चोरी हो चुके थे। चोरी की सूचना पर इंस्पेक्टर नौचंदी मौके पर गए।
घर में लगा था सीसीटीवी, चोरों ने काटी वायर
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घर में उउळश् लगा था। बदमाशों ने मकान के अंदर घुसने से पहले सीसीटीवी की तार काट दी। इससे लग रहा है कि बदमाशों को सीसीटीवी के बारे में जानकारी थी। ऐसे में बदमाश जानकार हो सकते हैं।
डॉग स्कवायड ने की जांच
फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवायड ने की जांच नौचंदी पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाकर जांच की। फोरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट लिए। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक की जा रही हैं। घर में काम करने वाले नौकरों से भी पूछताछ की जा रही है।