शारदा रिपोर्टर, मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित शालीमार गार्डन में गांजे की तस्करी कर रहे आरोपी के खिलाफ श्यामनगर व्यापार मंडल के कार्यकतार्ओं ने एसपी सिटी ऑफिस का घिराव करते हुए आरोपी गांजा तस्कर पर कार्यवाही की मांग की है।
मामला संज्ञान में आने पर एसपी सिटी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
शालीमार गार्डन की गली नंबर 3 में सादिक नाम का गांजा तस्कर काफी समय से गंजा बेच रहा है। गली में गलत लोगों का आना-जाना है, जिसको लेकर गली के लोगों से कितनी बार उनका विवाद भी हो चुका है। गली के लोगों ने कितनी बार आरोपी गांजा तस्कर के खिलाफ थाना पुलिस से शिकायत की लेकिन आरोपी पर पुलिस ने कार्यवाही नहीं की इसी के चलते सोमवार को श्याम नगर व्यापार संघ के लोग एसपी सिटी ऑफिस पहुंच गए और आरोपी गांजा तस्कर शादी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
मामला संज्ञान में आने पर एसपी सिटी ने मामले की जांच कर कर आरोपी पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारी शैंकी वर्मा, कुशान गोयल, सलीम चौहान, तबरेज अली, कामिल खान और पुनीत रस्तोगी आदि मौजूद रहे।