– वारदात के समय रिश्तेदारी में गया था परिवार
मोदीनगर। गांव भोजपुर में बदमाशों ने देर रात एक मकान का ताला तोड़कर तीन लाख रुपए की नकदी व 12 तोला सोना चोरी करके ले गए। जिस समय चोरी हुई, परिवार के लोग वहां पर मौजूद नहीं थे। पीड़ित ने इस संबंध में भोजपुर थाने में तहरीर दी है पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।
गांव भोजपुर निवासी शकील परिवार सहित रहते हैं। उन्होंने अपने घर में ही दुकान बना रखी है और किराना स्टोर का संचालन करते हैं। उनका पुत्र अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में गया था। रात को दस बजे दुकान बंद करके शकील अपनी पत्नी के साथ घेर में सोने के लिए चले गए थे। सुबह जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे तो मकान का ताला टूटा देखकर हक्के बक्के रह गए। जब वह घर के अंदर गए तो सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ था।
शकील ने बताया कि बदमाश सेफ में रखे तीन लाख रुपए की नकदी व 12 तोला सोना चोरी करके ले गए। उन्होंने बताया कि बेटे को कार दिलाने के लिए घर में तीन लाख रुपए रखे हुए थे। पीड़ित ने इस संबंध में भोजपुर थाने में तहरीर दी है। एसीपी ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।