दिनदहाड़े बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की ज्वेलरी और नकदी चोरी।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित घाट गांव में शनिवार दोपहर दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखी लाखों की ज्वेलरी और लाखों की नकदी के साथ कीमती सामान चुरा लिया।
मकान मालिक आनंद शर्मा और सचिन शर्मा ने बताया कि 4 फरवरी को उनके घर में लड़की की शादी थी जिसका कन्यादान और ज्वेलरी घर में ही रखी थी आज जब वह अपनी ड्यूटी पर गए तो उसी समय उनके परिवार रिश्तेदार का पता लेने अस्पताल चला गया। जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखी लगभग 5 लाख रुपए की ज्वेलरी और डेढ़ लाख रुपए की नगदी सहित कीमती सामान चुरा लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर घटना की जांच शुरू कर दी है।