- कार और पिस्टल बरामद।
शारदा न्यूज़, मेरठ। बागपत रोड स्थित ग्रीनवुड कॉलोनी के गार्ड पर फायर करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अपराधियों की धर पकड हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत जानी पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त ऋषभ पुत्र नीरज कुमार निवासी 15 बी ब्लाक गली नंबर 02 गंगा कालोनी थाना टीपीनगर जनपद मेरठ को जानी नहर पुल पर चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में प्रयुक्त एक अदद अवैध पिस्टल .32 बोर व एक मारुति फ्रोंक्स कार नं0 यू0पी0 15 ईसी 6060 बरामद हुई।
घटना का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त ऋषभ पुत्र नीरज कुमार उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि 5 नवंबर को शाम 4 बजे ग्रीन वुड स्थित काम्पलेक्स में सिगरेट लेने गया था, वापस लौटते समय मैन गेट पर नियुक्त सिक्योर्टी गार्ड द्वारा मुझे तेज गाडी चलाने पर रोका गया। जहाँ सिक्योर्टी गार्ड से मेरी कहासुनी हो गयी थी। अगले दिन पुनः आया और गार्ड को सामने देखकर मैने आवेश में आकर उस पर फायर कर दिया था।