शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित बिजली बंबा बाईपास पर मौजूद स्विमिंग पूल में 4 जून को पुराने विवाद के चलते मासूम बच्चों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरे आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था सोमवार को मृतक का पिता आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी आॅफिस पहुंचा और रोते हुए बेहोश होकर गिर गया।
नौचंदी थाना क्षेत्र का जैदी फार्म निवासी अरशद पुत्र अमरुद्दीन 4 जून को अपने बच्चों को लेकर लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बिजली बंबा स्थित स्विमिंग पूल गया था। तभी पड़ोस के रहने वाले बिलाल आसिफ और उसके साथियों ने मिलकर अरशद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
दो दिन बाद पुलिस की मुख्य आरोपी बिलाल से मुठभेड़ हो गई थी। पुलिस ने बिलाल को गिरफ्तार करने के बाद उपचार के लिए भेज दिया था। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के चलते सोमवार को मृतक का पिता अमीरुद्दीन एसपी आॅफिस पहुंचा व बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/murder-man-who-killed-father-in-front-of-daughters-arrested/