– पुत्र के शराब पीने का कर रहा था विरोध
हापुड़। पिलखुवा कोतवाली इलाके के गांव गालंद में शराब के नशे में धुत होकर एक युवक ने गला दबाकर पिता की हत्या का प्रयास किया। बचाव के दौरान गुस्से में आकर पिता ने पुत्र पर फावड़े से हमला कर दिया। जहां सिर पर फावड़ा लगने से युवक की मौत हो गई। इस दौरान आनन-फानन में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। लेकिन सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के अनुसार गांव गालंद में वीरपाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका 36 वर्षीय पुत्र परमेंद्र उर्फ पप्पू शराब पीने का आदी है। परमेंद्र शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। पिता वीरपाल ने परमेंद्र की शराब पीने का विरोध किया। इस पर परमेंद्र आग बबूला हो गया और वीरपाल की गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। किसी तरह वीरपाल ने खुद को बचाया।
गुस्से में आकर वीरपाल ने परमेंद्र पर फावड़े से वार कर दिया। सिर पर फावड़ा लगने से परमेंद्र लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया और मौके पर इसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी पर वीरपाल के अन्य परिजन भी मौके पर आ गए।
शव का रात में कर दिया अंतिम संस्कार
मामला दबाने के लिए वीरपाल व उसके परिजन ने आनन फानन में धर्मेंद्र के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मामले की जानकारी पर कुछ ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस गांव में पहुंची और घटना स्थल की छानबीन की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पिता पुत्र के बीच आपस में कहासुनी हुई थी। जहां मारपीट के दौरान धारदार हथियार सिर में लगने से युवक की मौत हो गई। फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है।