मेरठ– कोतवाली थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका के परिजनों ने ससुराव पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ के पिलखुआ के रहने वाले मइनुददीन की बेटी सना की शादी 2019 में मेरठ के शाहघासा में रहने वाले आरिफ के साथ हुयी थी। सना के भाई मुस्तकीम ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने सना के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था। शादी में दहेज न देने के लिए उसे लगातार परेशान कर ताने देते रहते। जिस कारण एक बार मुस्तकीम अपनी बहन सना को अपने घर पर लेकर भी आ गया था। लेकिन बाद में पंचायत के फैंसले के बाद सना को वापस ससुराल भेज दिया गया।
सना के दो बेटे भी हो गए , लेकिन मारापीट कम होने की बजाय और बढ़ती चली गयी। सना के भाई मुस्तकीम ने बताया कि दो दिन पहले बुद्धवार को उसके पास सना का फोन आया जिसमें सना ने घबराते हुए बताया था कि “भाई ये मुझे मार देंगे, मुझे यहां से ले जाओ”
परिवार वालों ने सना को ससुराले से वापस मायके लाने की योजना बनाने का सोचा कि गुरूवार सुबह थाने से पुलिस का फोन आ गया कि आपकी बेटी की मौत हो गयी है। घटना को लेकर पीड़ित परिवार लगातार यह आरोप लगा रहा है कि सना की पहले हत्या की गयी है उसके बाद फंसे पर लटकाया गया है। वहीं एसपीसिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।