- शराब पार्टी के बाद दोस्त का कत्ल,
- गन्ने के खेत में मिली थी दबी हुई लाश,
- मृतक की दबंगई और पिटाई से तंग आकर हत्या की !
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। खेत मे गड़ी युवक की लाश की मर्डर मिस्ट्री पर से पर्दा उठ गया है। बताया गया मृतक की दबंगई और पिटाई से तंग आकर दोस्तों ने ही उसकी हत्या की प्लानिंग की और उसे मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए खेत में दबा दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल बता दे पूरा मामला मेरठ के थाना फलावदा क्षेत्र के वहजादका का गांव का है। जहां उत्तमवीर नाम का युवक पिछले चार दिन से गायब था। फलावदा थाने में युवक की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस ने गन्ने के खेत से युवक की लाश बरामद की है। युवक के भाई ने कपड़ों के आधार पर लाश की शिनाख्त उत्तम वीर के रूप में की है। इसके बाद अब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है।
वहीं पुलिस ने इस मामले में लोकल इंटेलीजेंस और फोरेंसिक की मदद से कुछ सबूत जुटाए हैं। जिसके आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पुलिस अधिकारियो के मुताबिक, मृतक की दबंगई और दोस्तों के प्रति गलत व्यवहार के चलते उसकी हत्या की प्लानिंग की गई। फिर प्लानिंग के तहत शराब पार्टी के बाद शुभम और उसके एक साथी ने मिलकर उत्तम वीर की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसके शव को इलाके के गन्ने के खेत में ही दबा दिया। फिलहाल दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी करके जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़िए-
फलावदा के बहजादका में सप्ताह पूर्व गायब युवक का खेत में दबा मिला शव