सुबह स्टाफ ने बाथरूम की छत पर लटका देखा, मामले की जांच में जुटी पुलिस
शारदा रिपोर्टर मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र के सूरजकुंड में राजकीय बाल गृह में रहने वाले एक बच्चे ने सुसाइड कर लिया है। बच्चे ने बालगृह के अंदर ही सुसाइड किया। बच्चा बुधवार देर रात बालगृह के बाथरूम में गया और बाथरूम की जाली में चादर लटकाकर फंदा बनाया। इसके बाद उसी फंदे से लटककर जान दे दी। आश्रम के दूसरे लड़कों ने अलसुबह उसे फंदे पर लटका देखा तो बालगृह के स्टाफ को इसकी सूचना दी।
सुबह जब बालगृह का स्टाफ और दूसरे बच्चे उठे तो उन्होंने देखा कि बच्चा फंदे पर लटका था। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
राजकीय बालगृह में रहने वाले 17 साल के किशोर ने सुसाइड कर लिया। किशोर ने बालगृह में बाथरूम की जाली से लटककर फांसी लगाकर जान दे दी है। पुलिस ने बताया कि किशोर बुधवार को अपनी मां से मिलने बागपत, खेकड़ा गया था। जहां मां नीता देवी से मुलाकात नहीं हो सकी। इसके कारण वो बुधवार से ही टेंशन में था। देर रात उसने यह कदम उठाया है।
मौके पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह भी पहुंचे हैं। फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े सैंपल ले रही है। बच्चे ने ये कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जांच की जा रही है। वहीं बालगृह की टीम की तरफ से बच्चे के परिजनों से संपर्क कर उन्हें भी घटना की जानकारी दी गई है।
पिता की मौत के बाद बिखरा परिवार
किशोर मूलरूप से बागपत का रहने वाला था। पिता महावीर जैन की मौत हो चुकी है। घर में बुजुर्ग मां नीता देवी और किशोर अकेला था। कुछ दिन पहले मां खेकड़ा के ही एक वृद्धाश्रम में जाकर रहने लगी। बेटे को बालगृह भेज दिया। जहां 22 अगस्त 2024 में किशोर को मेरठ बालगृह में भेजा गया। अगस्त से यहीं रह रहा था। किशोर मेरठ के एनएएस स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था।
एक दिन पहले ही मां से मिलने गया था
बालगृह के स्टाफ ने बताया कि मृतक बहुत अच्छा छात्र था। पढ़ने में काफी सिसेंयर भी था। रोजाना स्कूल जाता और क्लास अटैंड करता था। उसने सुसाइड का कदम क्यों उठाया इस बारे में कोई कुछ नहीं बता रहा। माना जा रहा है कि बुधवार को मां से मुलाकात नहीं होने के कारण वो टेंशन में था इसी घरेलू तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया होगा।
सुसाइड के पीछे क्या थी बड़ी वजह
वहीं जिला जज, एसपी सिटी, एडीएम सिटी सहित अन्य अधिकारी और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने वहां नमूने लिए हैं। साथ ही बालगृह में लगे सीसीटीवी भी चैक किए जा रहे हैं। क्योंकि जिस तरह किशोर ने फांसी लगाई है उस पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर वो क्या वजह थी जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया।
मां ने कहा अंतिम संस्कार में नहीं आ सकती
बालगृह के स्टाफ ने जब घटना की जानकारी मृतक की मां नीता को दी गई तो उन्होंने कहा कि वो मेरठ में नहीं आ सकती, अभी बागपत से बाहर है। 24 जनवरी को बागपत पहुंचेगी। वो मेरठ नहीं आ सकती, इसलिए बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया जाए।