मेरठ में दिनदहाड़े छात्र की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

Share post:

Date:


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। गुरुवार सुबह दिनदहाड़े छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला सरधना के भामौरी गांव का है। गांव में रहने वाला मोहित (25) सुबह दोस्त अजय के साथ बाइक से खेत जा रहा था। वहीं रास्ते में पहले से घात लगाकर 3 लोग खड़े थे। तीनों ने जब अजय, मोहित को बाइक पर आता देखा तो मोहित पर गोली चला दी। गोली सटाकर सीधे मोहित को मारी और भाग गए। सीने पर गोली लगने से मोहित मौके पर ही गिर गया। खून बहने लगा। आनन-फानन उसके दोस्त ने तुरंत पुलिस और घरवालों को सूचना दी। मोहित को लेकर एसडीएस ग्लोबल अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

 

आपको बता दे मृतक मोहित मेरठ कॉलेज में एलएलबी फाइनल ईयर का स्टूडेंट था। परिवार का इकलौता बेटा था। साथी अजय ने बताया कि वो मोहित के साथ बाइक पर खेत जा रहे थे। तभी सामने खड़े तीन लोगों ने मोहित को गोली मार दी और तीनों फरार हो गए।

 

पुलिस भामौरी गांव में उन तीनों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। मृतक के पिता अनिल ने बताया कि बुधवार रात को मोहित का गांव के कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था। झगड़ा रास्ते में खड़े ट्रैक्टर को हटाने को लेकर हुआ था। लेकिन, ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया। वहीं रात 7 बजे हुए झगड़े के बाद सुबह युवक को गोली मार दी गई।

 

इस पूरे मामले में सरधना सीओ शिवप्रताप का कहना है कि युवक को गोली मारी गई है। युवक की मौत हो चुकी है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, कुछ लोगों के नाम परिजनों ने बताए हैं। जिन पर शक जताया है, उनको पकड़ने के लिए गांव में दबिश दी जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...