1500 की नकली करेंसी बरामद, दो भाई पहले से जेल में बंद
शारदा न्यूज़, शामली। शामली में एसटीएफ ने छापा मारकर आईएसआई के एजेंट को नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसटीएफ के इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में हुई है। पांच सदस्यीय टीम ने मुखबिर की सूचना पर घड़ी सखावत के पास से मोटा उर्फ तहसीम को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 1500 की नकली करेंसी बरामद हुई है। इसके अलावा कुछ अन्य संदिग्ध सामान भी बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी को सदर कोतवाली पुलिस को सौंपकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपी सदर कोतवाली क्षेत्र में बर्फ खाने वाली गली का रहने वाला है, जिस पर पहले भी 2 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें जाली करेंसी की तस्करी करने और आईएसआई आतंकी संगठन के सक्रिय सदस्य होने का आरोप है।
पकड़े गए आरोपी तहसीम के दो भाई पहले ही एसटीएफ ने जाली करेंसी की तस्करी करने और पाकिस्तान के आतंकी संगठन आईएसआई के सक्रिय सदस्य होने के आरोप के मामले में जेल भेज चुकी है। जिनके पास से हिंदुस्तान के कुछ दस्तावेज व पाकिस्तान के आईएसआई संगठन के सक्रिय सदस्य होने के सबूत भी बरामद हुए थे।