मेरठ– शुक्रवार को कचहरी परिसर में एक स्टांप विक्रेता ने मामूली कहासुनी को लेकर अधिवक्ता की पिटाई कर दी। अधिवक्ता ने जब पुलिस से शिकायत करने को कहा तो आरोपी जान से मारने की धमकी भी दे डाली। शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे दर्जनों अधिवक्ताओं ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर स्टांप विक्रेता पर कार्रवाई की मांग की।
अधिवक्ता राजपाल सिंह आर्य दर्जनों अधिवक्ताओं के साथ शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। अधिवक्ता राजपाल सिंह ने बताया कि स्टांप विक्रेता महेंद्र सिंह ने उसके पुराने स्थान पर अपनी फोटो स्टेट की मशीन रखकर काम शुरू कर दिया। पीड़ित अधिवक्ता राजपाल सिंह ने महेंद्र का विरोध किया तो स्टांप विक्रेता महेंद्र ने अधिवक्ता के साथ मारपीट कर दी। अधिवक्ता ने मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो स्टांप विक्रेता ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए अपने संबंध भाजपा नेताओं और भाजपा के मंत्री से बताए।
इसको लेकर अधिवक्ता राजपाल सिंह के साथ दर्जनों अधिवक्ता एसएसपी ऑफिस पहुंचे और आरोपी स्टांप विक्रेता के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।