– विरोध करने पर आरोपी ने युवती को पीटा
हापुड़। हापुड़ में युवती को नौकरी लगवाने का का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को पीटा और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हापुड़ कोतवाली इलाके की निवासी एक युवती को नौकरी की तलाश थी। 14 फरवरी को एक युवक उसे मिला। उसने अपना नाम अरशद कुरैशी निवासी करीमपुरा बताया। उसने पीड़िता से कहा कि वह उसकी नौकरी लगवा सकता है। जिसके बाद उसने उसे रेलवे रोड स्थित एक प्लाजा के पास आने को कहा, लेकिन किसी कारण वह वहां नहीं पहुंच सकी। इसके बाद 18 फरवरी को एक बार फिर युवक ने अपने नंबर से उसके नंबर पर फोन कर बताया कि वह उसकी अकाउंटेंट के पद पर नौकरी लगवा देगा। दोपहर के समय उसने उसे मजीदपुरा में मिलने के लिए बुलाया। वहां पहुंचने पर आरोपी उसे मजीदपुरा की गली नंबर चार में स्थित एक मकान में ले गया। जहां उसने नौकरी की एवज में पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी।
आरोपी की मंशा को समझकर पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जमकर पीटा और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके कारण पीड़िता काफी डर गई और परिजन को पीड़िता ने मामले की जानकारी दी। इसके बाद वह कोतवाली पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।
कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।