मेरठ– मंगलवार (1 अक्टूबर) को मुंडाली थाना क्षेत्र स्थित गांव कुढ़ला के रहने वाले दर्जनों लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे। गांव वालों का आरोप है कि गांव के प्रधान ने गांव में दबंगी की हुई है गांव का प्रधान किसी के साथ भी आए दिन मारपीट कर देता है। पीड़ित लोगों ने बताया कि गांव के प्रधान ने कुछ दिन पूर्व एक युवक के साथ इतनी मारपीट की, कि उसके हाथ और पैरों में फैक्चर हो गया।
शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने आरोपी प्रधान पर कार्रवाई नहीं की। इसी को लेकर पीड़ित लोगों ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
गांव कुडला का रहने वाला जबरूद्दीन मंगलवार को दर्जनों गांव वासियों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा, इस दौरान गांव वालों ने बताया कि उनके गांव का प्रधान आए दिन गांव वालों पर दमणगई दिखता है और कभी भी किसी के साथ मारपीट कर देता है। पीड़ित ने बताया कि शनिवार को गांव के प्रधान उसे अपने मकान में बंधक बनाकर इतना पीटा कि उसके हाथ पैरों में फैक्चर आ गया। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने मामले की शिकायत थाना पुलिस की तो पुलिस ने आरोपी प्रधान पर कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को गांव के दर्जनों लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे और गांव के प्रधान पर कार्यवाही की मांग की मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
वही पीड़ित लोगों का आरोप है कि गांव के प्रधान ने उनसे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है जिसे उनके पास ऑडियो उपलब्ध है पीड़ित परिवार के लोगों ने प्रधान का ऑडियो भी कप्तान को सुनकर कार्यवाही की मांग की है।