डबल मर्डर के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार
शारदा न्यूज़, संवाददाता।
-
डबल मर्डर के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़।
-
मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार दोनों के पैर में लगी गोली।
मेरठ। थाना हस्तिनापुर क्षेत्र में डबल मर्डर में वांछित अभियुक्त की पुलिस से देर रात मुठभेड़ हो गई पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी प्रिन्स व दीपांशु को गिरफ्तार किया है जिनके पास से आला ए कत्ल भी बरामद किया गया है, मुठभेड़ के दौरान दोनों पुलिस की गोली से घायल हो गए।
दरअसल बता दें 23.07.2023 को कस्बा हस्तिनापुर क्षेत्र में डबल मर्डर हुआ था । जिसमें एक ही रिक्शा सवार युवक पर दिनदहाड़े गोलियां बरसाई गई थी और उसमें ई रिक्शा सवार युवक और रिक्शा चालक की मौत हुई थी जिसके बाद आरोपी फरार हो गए थे। इस मामले में सुरजीत की तरफ से थाना हस्तिनापुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
बता दें कि जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में लगी थी इसी बीच कल रात पुलिस को सूचना मिली की मकदूमपुर मवाना रोड मध्य गंगा नहर पुल पर मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त प्रिंस पुत्र संजय व दीपांशु पुत्र महकेश निवासीगण ग्राम पाली थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ मौजूद है जिन को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची और दोनों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई दोनों की तरफ से ही पुलिस पर फायरिंग की गई। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए जिनको गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को गिरफ्तार कर मवाना सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया दोनों बदमाशों के पास से हत्या में इस्तेमाल हुआ आला ए कत्ल और एक मोटरसाइकल बरामद की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम पता-
-
प्रिंस पुत्र संजय निवासी ग्राम पाली थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ उम्र करीब 20 वर्ष ।
-
दीपांशु पुत्र महकेश निवासी ग्राम पाली थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ उम्र करीब 20 वर्ष ।
अभियुक्तो से बरामदगी-
-
दो देशी तंमचे 12 बोर
-
दो अदद जिंदा कारतूस .12 बोर व दो खोका .12 बोर
-
दोहरे हत्याकांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस नंबर यूपी 15 BY 8445