– भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर की घटना।
शारदा न्यूज़, मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर स्थित गढ़ी मोहल्ला निवासी विनटू के घर में सुबह करीब तीन बजे कोहरे के दौरान दीवार फांदकर चार बदमाश घुस आए। परिवार वालों ने बदमाशों का विरोध किया, जिस पर मोहल्ले वालों ने इकट्ठा होकर एक बदमाश को पकड़कर मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया।
विनटू ने बताया कि चार बदमाश सवेरे करीब तीन बजे उसके घर में दीवार फांदकर आ गए। बदमाशों की आहट से परिवार के लोग जाग गए और बदमाशों का विरोध किया। विनटू के अनुसार उसने और उसकी पत्नी अनीता तथा भाई पिंटू ने लूटपाट के दौरान बदमाशों का विरोध किया, लेकिन बदमाश तमंचों के बल पर उनसे मारपीट कर लूटपाट करते रहे।
शोर होने पर आसपास के लोग जाग गए, जिस पर बदमाश अपने को घिरा हुआ देखकर लूटा गया सामान लेकर भागने लगे। इस दौरान मोहल्ले वालों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की, जबकि उसके तीन साथी भाग निकले।
मामले की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर पकड़े गए बदमाश को अपने साथ लेकर थाना आ गई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार पकड़ा गया बदमाश किठौर थाना क्षेत्र के ग्राम राधना का रहने वाला है। पीड़ित परिवार की तरफ से कोई तहरीर अभी नहीं दी गई है।
वहीं दूसरी ओर बदमाशों ने चिराग प्रोविजन स्टोर के मालिक विनोद मोहल्ला अहमदपुरा निवासी की दुकान में भी शटर उखाड़ कर 20,000 की नकदी व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए