अमेठी– यूपी के अमेठी जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया गया। जहां एक ही परिवार के चार लोगों का बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया। आरोपियों ने शिक्षक दंपति के साथ उनके दो मासूम बच्चों को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल फैला गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और शव को कब्जे़ में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में अहोरवा भवानी चौराहे के पास एक किराये के मकान में सुनील कुमार अपनी पत्नी पूनम और दो बच्चों के साथ रहते थे। वह कंपोजिट विधालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। गुरूवार को अज्ञात हत्यारों ने शिक्षक पति व पत्नी और दो बच्चियों की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि सुनील रायबरेली के जगतपुर के रहने वाले थे। यहां पर दोनों विधालय में शिक्षक के पद पर नौकरी करते थे।
18 अगस्त को इस परिवार ने एससी एक्ट में कराया था मुकदमा दर्ज
पुलिस ने बताया कि परिवार की ओर से 18 अगस्त को एससी एक्ट में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। पुलिस उन पहलुओं को भी खंगालकर जांच कर रही है कि कही इस घटना का लिंक उससे तो नहीं है। मुकदमें में सुनील की पत्नी पूनम ने लिखित में बयान दिया था कि ” मैं पूनम भारती 18 अगस्त को रायबरेली के सुमित्रा हॉस्पिटल में अपने बच्चों की दवा कराने आयी थी, वहीं पर रायबरेली के तेलिया कोट निवासी चंदन वर्मा पुत्र मायाराम मौर्या ने मेरे साथ अश्लील हरकत की। मैंने मना किया तो मुझे और मेरे पति को थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर जातिसूचक शब्द बोले कहा यदि रिपोर्ट करेगी तो जान से मार दूंगा। इससे पहले भी वह जान से मारने की धमकी दे चुका है। मेरे परिवार को जान का खतरा है। यदि भविष्य में मेरे पति की कोई घटना या दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार चंदन वर्मा ही होगा। “
![](https://shardaexpress.com/wp-content/uploads/2024/10/हत्या-720x531.jpg)