Home CRIME NEWS मुजफ्फरनगर: युवक की गला रेतकर हत्या, प्रेमिका की मां पर लगा आरोप

मुजफ्फरनगर: युवक की गला रेतकर हत्या, प्रेमिका की मां पर लगा आरोप

0
फोटो परिचय- इलाज के दौरान हुई अंकुर की मौत।

– सड़क पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ा


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में प्रेमिका के घर गए एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वह प्रेमिका के घर के बाहर तड़पता रहा। परिवार वाले जब तक अस्पताल लेकर गए, तब तक उसने दम तोड़ दिया। युवक के भाई ने उसकी प्रेमिका की मां पर हत्या का आरोप लगाया है। जबकि महिला का पूरा परिवार फरार है।

मामला मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है। यहां अमित विहार कूकड़ा में रहने वाले अंकुर (33) का मोहल्ले की विधवा महिला अम्रता की बेटी आरती से अफेयर था। अंकुर अक्सर उनके घर आता-जाता रहता था। दोनों के बीच शादी की भी बात चल रही थी, लेकिन कुछ दिनों से अम्रता इस बात का विरोध कर रही थी। इसके बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।

सुबोध ने बताया, ”हमारा घर पास में ही है। मेरा भाई और आरती दोनों मोहल्ले में ही मिले थे। 1 साल से दोनों में अफेयर चल रहा है। करीब 2 साल पहले आरती के पापा की मौत हो गई थी। उसके बाद ही आरती अंकुर के संपर्क में आई। हम लोगों के घर में अंकुर की शादी की बात चल रही थी, लेकिन अंकुर हमेशा ही आरती से शादी करने की बात कहता था।

हम लोग भी इस शादी के लिए तैयार थे। आरती के घर पर भी इस बात को लेकर कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन पता नहीं कुछ दिनों से आरती की मां मेरे भाई का विरोध करने लगी थी। वो उसको घर आने से मना करती, आरती से मिलने से मना करती। जिसके चलते मेरे भाई और अम्रता आंटी में मनमुटाव हो गया था।

हमें पता चला है, गुरुवार को मेरा भाई शराब के नशे में जब आरती के घर पहुंचा तो उसे बहुत बेइज्जत किया गया। इन लोगों ने खुद मेरे भाई को घर बुलाया था। इसके बाद इस मां-बेटी ने मिलकर उसको घर से निकलने के लिए बोला। यहां तक की भाई की कुछ लोगों से पिटाई भी करवाई।

युवक के भाई ने बताया, अंकुर वहां अकेला था, उसके साथ कोई नहीं था। इसी बात का फायदा इन लोगों ने उठाया है। आरती के चाचा ने बताया, ”हम लोग तो घर पर सो रहे थे। अचानक से बहुत तेज चिल्लाने की आवाज आई। हम लोग घर से बाहर निकले तो एक लड़का आरती के घर से बाहर निकल रहा था। मैंने उस लड़के को पहले भी आरती के घर के बाहर देखा था।

एसपी एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया, घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं। कुछ लोगों के मौके से भागने की जानकारी मिली है। आसपास लगे सीसीटीवी खंगाली जाएगी। जो लोग मौके से भागे हैं, उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here