Home CRIME NEWS मुजफ्फरनगर: गैंगस्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

मुजफ्फरनगर: गैंगस्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

0
फोटो परिचय- पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार प्रधान।
  • ग्राम प्रधान के घर में छिपा था आरोपी, प्रधान गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। गोकशी के मुकदमे में गैंगस्टर एवं थाने की हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी हुआ था। पुलिस टीम ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी तो ग्राम प्रधान ने टीम पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपित ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने गैंगस्टर को अपने घर में संरक्षण दिया हुआ था।

चरथावल थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि ग्राम निर्धना निवासी दानिश के विरुद्ध गोकशी गैंगस्टर एक्ट समेत 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही वह थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी है। काफी दिनों से दानिश कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहा था। इसके चलते कोर्ट से उसके विरुद्ध वारंट जारी किया गया था।

बुधवार रात पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपित गैंगस्टर दानिश ने ग्राम प्रधान आलम के घर पर शरण ली हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक ओंकार नाथ व अन्य पुलिसकर्मी रात्रि में ग्राम प्रधान आलम के मकान पर पहुंचे और दबिश दी।

आरोप है कि प्रधान आलम ने आग्रह करने के बावजूद मकान का दरवाजा नहीं खोला। पुलिस टीम ने मशक्कत कर दरवाजा खुलवाया और गैंगस्टर दानिश को पकड़ने का प्रयास किया। ग्राम प्रधान व वारंटी दानिश ने दुर्व्यवहार करते हुए पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। गैंगस्टर दानिश को वहां से भगा दिया। हमला करने के आरोप में पुलिस ने ग्राम प्रधान आलम को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here