शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित हुमायूं नगर में नाई की दुकान पर कटिंग करने पहुंचे युवक की बाइक मिस्त्री ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था। आरोपी का एक साथी फरार चल रहा है, जो पीड़ित परिवार पर जान से मारने की धमकी देते हुए समझौते का दबाव बना रहा है। शुक्रवार को पीड़ित परिवार एसएसपी आॅफिस पहुंचा और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
नूर गार्डन का रहने वाला समीर 23 जून को हुमायूं नगर स्थित लवली हेयर स्टाइल पर कटिंग करने पहुंचा था। तभी पुराने विवाद के चलते बाइक मिस्त्री अमीरुद्दीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर समीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पीड़ित परिवार ने अमीरुद्दीन शादाब मालिक और वसीम के खिलाफ लोहिया नगर थाने में हत्या का मुकदमा कम कर दिया था पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था।
पीड़ित परिवार शुक्रवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचा और आरोप लगाया कि हत्या का फरार आरोपी शादाब मलिक खुला घूम रहा है और समझौते का दबाव बना रहा है समझौता अन्य करने पर आरोपी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है पीड़ित परिवार ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय मांगा एसएसपी ने पीड़ित परिवार को जल्द न्याय देने का भरोसा दिया है।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/youth-shot-dead-at-cutting-shop-in-meerut-chaos-created-police-engaged-in-investigation-read-full-news/