RPF जवानों के हत्यारोपी को STF ने एन्काउंटर में किया ढेर: 1 लाख का इनामी बदमाश जाहिद लंबे समय से चल रहा था फरार

RPF जवानों के हत्यारोपी को STF ने एन्काउंटर में किया ढेर: 1 लाख का इनामी बदमाश जाहिद लंबे समय से चल रहा था फरार

STF ENCOUNTER GHAZIPUR- 2 RPF जवानों के हत्यारोपी जाहिद को STF  की टीम ने सोमवार देर रात एन्काउंटर में मार गिराया। जाहिद आरपीएफ के जावनों की हत्या करने के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी।

सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जाहिद ऊर्फ सोनू गाजीपुर आया हुआ है। पुलिस व जीआरपी टीम ने मिलकर प्लानिंग की। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू की। जाहिद अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था। पुलिस को देखकर उसने गोली चलाना शुरू कर दिया। जिसके बाद जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जाहिद पर गोली चला दी। गोली जाहिद के सीने में जाकर लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मौके से 1 अवैध पिस्टल, 02 खोखा, 1 बैग और अवैध देशी शराब भी बरामद की।

24 घंटे में दूसरा एन्काउंटर

एसटीएफ की टीम इस समय फुल एक्शन मोड में नजर आ रही है। बीते 24 घंटे में यूपी में यह दूसरा एन्काउंटर किया गया है। बीते दिन रविवार को सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल अनुज प्रताप सिंह को एसटीएफ ने ढेर किया था।

बदमाशो ने सिपाहियों को चलती ट्रेन से फैंका था

घटना 20 अगस्त की है। जब गाजीपुर में आरपीएफ के 2 सिपाहियों के शव गहमर के बकैनिया गांव के पास झाड़ियों में पड़े मिले। 19 अगस्त की रात दोनों सिपाही बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी रोकने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान शराब तस्करों ने दोनों आरक्षियों को बुरी तरह मारपीट कर चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। इससे दोनों सिपाहियों की मौत हो गई। दोनों सिपाही मोकामा के लिए निकले थे। वहां पहुंचने पर आरपीएफ कमांडेंट ने उनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कराई. मामले में अब तक 6 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

एसपी डॉ इरज राजा ने बताया कि बिहार का रहने वाला मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या का आरोपी था। उस पर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज हैं। वह काफी समय से फरार चल रहा था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मुखबिर से उसके गाजीपुर में होने की जानकारी मिली. इसके बाद सोमवार की रात करीब एक बजे यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट, GRP दिलदारनगर और गाजीपुर की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाना शुरू कर दिया

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *