मेरठ। कंकरखेड़ा रेलवे फाटक के पास रविवार देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने शादियो में बग्गी चलाने वाले युवक मोबाइल व नगदी लूट ली थी। अब पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। टीपीनगर थाना क्षेत्र में नई बस्ती लल्लापुरा निवासी सागर घोड़ी बग्गी का काम करता है। रविवार देर रात सागर कंकरखेड़ा में एक शादी की चढ़त के बाद घर जा रहा था। फाटक के पास पल्सर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और मोबाइल के अलावा 900 रुपये लूट लिए।
थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।