शारदा न्यूज, मेरठ। रोहटा थानांतर्गत सलाहपुर गांव की एक महिला को उसके पति ने दूसरी महिला के कारण जमकर पीटा। महिला ने जब ससुराल में जेठ आदि से मदद मांगी तो उन लोगों ने भी उसके साथ मारपीट की। महिला जब रोहटा थाने मदद के लिये गई तो पुलिस ने उसे टरका दिया। शनिवार को महिला एसएसपी आफिस आई और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
रेशमा पत्नी कासिफ निवासी सलाहपुर ने बताया कि उसकी शादी कासिफ पुत्र जमील के साथ लगभग 7 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही आसिफ व उसका परिवार दहेज को लेकर मारपीट कर परेशान करते थे।
महिला ने आरोप लगाया कि लगभग 3 वर्ष से पति कासिफ के किसी नजराना से अवैध संबंध हैं और इस महिला को लेकर आए दिन प्रताड़ित करता रहता है। गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे कासिफ, नजराना को लेकर सलारपुर आया तथा प्रार्थिनी को मारपीट कर घर से बाहर निकालने लगा, तथा जेठ आसिफ पुत्र जमील, जेठ मोहसीन, जेठ जुबैर, ननद हसीबा व सुल्ताना ने प्रार्थिनी को पकड़ कर बुरी तरह से डण्डों से मारपीट की।
बहन रूबीना दौड़कर आयी तथा उसे बचाया तो इन लोगों ने इसे भी दुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया, शोर-शराबा सुनकर मौहल्ले वालों ने बचाया। एसएसपी ने महिला को मदद का आश्वासन दिया और एसओ को कार्यवाही के आदेश दिये।