मेरठ: रोहटा थाना क्षेत्र के तहत पूठ खास में थाने के समीप एक मेडिकल स्टोर में ताले तोड़कर लाखों की दवाइयां चोरी कर ली गई। सुबह होने पर दुकान मालिक को घटना का पता चला और पुलिस को सूचना दी गई।
जिस जगह यह घटना हुई, वहां पुलिस चौकी बिल्कुल बराबर में है और थाना सौ मीटर की दूरी पर। लेकिन पुलिस का यहां रात में कुछ पता नहीं होता। लोगों ने गश्त न होने की शिकायत भी की। पूठ में बस स्टैंड पर अहसान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी सलाहपुर का मेडिकल स्टोर है। रोजाना की तरह वह शाम को स्टोर बंद करके गया था लेकिन रात में किसी वक्त बदमाशों ने दुकान के ताले तोड़ लिये और गल्ले में रखी बीस हजार की नकदी और कीमती दवाइयां चोरी कर लीं।
घटना का सुबह उस वक्त पता चला, जब अहसान दुकान खोलने के लिए गए। उन्हें दुकान के ताले टूटे मिले। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। भीतर देखा तो गल्ले से बीस हजार रुपये और तमाम कीमती दवाइयां गायब थीं। इनवर्टर और बैटरी भी बदमाश ले गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है।