सूदखोर के कारण परिवार टूटने की कगार पर पत्नी मांग रही तलाक पीड़ित पहुंचा एसएसपी की शरण में।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। नौचंदी क्षेत्र के रहने वाले एक पीड़ित ने ब्याज खोर से परेशान होकर एसएसपी के कार्यालय पहुंचकर न्याय मांगा है।
पीड़ित का कहना है कि ब्याज खोर के कारण उसका परिवार टूटने की कगार पर है। उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके चली गई और तलाक का नोटिस भेज दिया। आरोपी से पीड़ित ने कुछ दिन पूर्व एक गाड़ी खरीदी थी। पांच किस्त और बाकी रुपए लेने के बाद भी ब्याज खोर गाड़ी को नाम नहीं कर रहा है पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की है।
दरअसल बता दें नौचंदी थाना क्षेत्र के मुरारीपुरम निवासी पंकज रस्तोगी ने बताया कि उसने सिविल लाइन थाना क्षेत्र राजेंद्र नगर निवासी अमित गहलोत से आई 10 कार खरीदी थी। कार की किस्त 20 हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से तय हुई थी। स्टांप पर लिखा गया था कि अगर वह कार की किस्तों को एक साथ जमा कर देता है तो गाड़ी को अमित गहलोत आरटीओ ऑफिस पहुंचकर पंकज रस्तोगी के नाम ट्रांसफर कर देगा।
पीड़ित का आरोप है कि उसने कार की पांच किस्त जमाकर दी और बाकी एक लाख रुपए का इंतजाम कर अमित गहलोत के पास पहुंचा और कार को नाम कराने के लिए कहा लेकिन इस दौरान अमित ने टालमटोल करते हुए कार नाम नहीं कराई पीड़ित पंकज का आरोप है कि अमित ने किसी महिला की कार को अपने कब्जे में लिया हुआ था और अमित ने धोखेबाजी करते हुए किसी और को बेच दिया है।
पीड़ित का आरोपी कि अमित उसके साथ कुछ समय पूर्वी लूटपाट और मारपीट कर चुका है पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो दोनों पक्षों में किसी तरह समझौता हो गया था।
पीड़ित पंकज रस्तोगी ने एसएसपी रोहित सिंह साजवान को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि अमित ने उसकी घरवाली के नाम पर कुछ चेक लिए हुए हैं और घरवाली को फोन कर परेशान कर रहा था जिसके चलते उसकी घरवाली उसे छोड़कर अपने मायके चली गई और तलाक का नोटिस भेज दिया।
पीड़ित का कहना है कि ब्याज के रुपए के चलते उसका घर बिगड़ चुका है और वह बर्बाद हो चुका है। पीड़ित ने एसएसपी से आरोपी पर कार्यवाही की गुहार लगाते हुए बताया कि अमित से ब्याज लेने के कारण कितने लोग सुसाइड भी कर चुके हैं लेकिन उसके खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने पीड़ित को मामले में जांच कर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।