लिसाड़ीगेट में विवाहिता की पीट पीटकर हत्या करने का आरोप।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। लिसाड़ी गेट उज्जवल गार्डन में बृह्स्पतिवार रात को संदिग्ध परििस्थतियों में महिला की मौत हो गई। महिला के मायके वालों ने पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
दरअसल सुहैल गार्डन निवासी हसीना बेगम ने बताया कि तीन महीने पहले बेटी आयशा की शादी उज्जवल गार्डन साकिब के साथ हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वाले आए दिन दहेज के लिए मारपीट कर परेशान करते थे।
परिजनो ने बताया कि 15 दिन पति ने बुरा पीटा था। जान से मारने की धमकी दी थी। बृह्स्पतिवार को रात महिला आयशा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी लगने पर मायके वालों ने मौके पर पहुंचकर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
मृतक आयशा की मां हसीनाबेगम ने बेटी की पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया। लिसाड़ी गेट थाने में बेटी की हत्या की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
उधर, सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि संदिग्ध परिस्थतियों में महिला की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल थाना प्रभारी को जांच करने के आदेश दिए है।